सत्तार ख़ान सैयद देवास~9754744455
हरणगांव में तीन दिवसीय शान्ति अनुभूति शिविर का अयोजन
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा परमात्मा
शिव का संदेश दिया गया
देवास जिले के खातेगांव विकासखंड अन्तर्गत ग्राम हरणगांव में प्रजापिता प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा खातेगांव के तत्वावधान में ग्राम हरणगांव में शांति अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया जिसमे साधकों को ब्रह्माकुमारी ब्रम्हाकुमारी दीदी नीतू बहन के द्वारा आत्मा परमात्मा की पहचान बताई गई साथ ही मनुष्य जीवन का उद्देश्य क्या है इस बात पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई सत्संग के माध्यम से कर्मों के सिद्धांत पर भी प्रकाश डाला गया साथ ही यह भी बताया गया कि हम एक ही ईश्वर की संतान है इस नाते से हमारा एक ब्रह्मकुमारीय परिवार है इस नाते से हम सभी भाई बहन हैं हमें जीवन से जाति समाज और धर्म के भेदभाव और नफरतों को बुलाकर कुंज नारायण प्रकाश पुंज नारायण ज्योति बिंदु पर ध्यान लगाना है परमात्मा शिव बाबा से और अपनी आत्मा से प्रेम करना है मीडिया से चर्चा करते हुए प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीय ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा खातेगांव से आए हुए ब्रह्मकुमारी नीतू बहन ने बताया कि यह प्रेम और शांति का मार्ग है,,हमे काम क्रोध लोभ मोह और अहंकार जैसे विकारों से मुक्त होकर दया प्रेम करुणा सेवा भाईचारा और नम्रता को धारण करते हुए शिव बाबा के द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार जीवन जीना है,,, इस अवसर पर बजरंग मंदिर परिसर हरणगांव भारी संख्या में आध्यात्म प्रेमी जन उपाथित रहे
वेरी नाइस