नसरुल्लागंज. समानता सामुहिक न्याय आदिवासी जनजाग्रति वन अधिकार जागरूकता पद यात्रा 20 दिसंबर से तहसील नसरूल्लागंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम खजूरपानी से पदयात्रा प्रारंभ हुई जो विभिन्न ग्राम होते हुऐ यात्रा का समापन ग्राम आमाझिर मे होगा।यह पदयात्रा एकता परिषद जिला सीहोर के बेनर तले निकाली जा रही हे इस पद यात्रा मे मुख्य रूप से रोजाना चलने वाले यात्रियों मे जिला समन्वयक राकेश रतन सिंह ब्लॉक समन्वय श्रीराम बारेला रेमसिंह बारेला रुकमणी बाई बारेला सरिता बारेला प्रियंका उईके अनीता बारेला, शक्तिविराज बारेला, टीकाराम बारेला शोभाराम बारेला, राजेश नवल सिंह, प्रकाश ,शमुकेश मेघा जी
यात्रा में 25 युवा साथी चल रहे हे एवं गांव के कई साथी इस पदयात्रा को एक गांव से अगले गांव तक पहुंचाते हैं जिसमें 150 साथी बैठक में भाग लेते हैं सभी गांवों मे पदयात्रा के साथियों का सम्मान किया जा रहा हे।
Please follow and like us: