सत्तार खान देवास ,9754744455
मेव सोशल वेलफेयर कमेटी के द्वारा किया गया बच्चों के साथ मेहमानों का इस्तकबाल!
कन्नौद: ग्राम नीमखेड़ा मदरसा से 10 बच्चे हाफिज ए कुरान हुए जिसके लिए नीमखेड़ा मदरसे के द्वारा एक बड़े लेवल पर सालाना दस्तार बंदी का जलसा आयोजित किया गया! इस मौके पर नीमखेड़ा मदरसे की कमेटी के द्वारा मेव सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज संस्था को दावत दी गई जहां पर मेव सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट रमजान के साथ कमेटी के मेंबर आरिफ खान,इकबाल खान,सलमान खान,एजाज खान,नुरखा बनारसी,महबूब खान,शहीद खान,मंजूर सेसनिया कन्नौद उपस्थित हुए और बच्चों के साथ मेहमानों का जोरदार इस्तकबाल कर मुबारकबाद दी गई!
Please follow and like us: