मानवाधिकार दिवस पर झाबुआ के शेख अकशान सम्मानित
मनावर
परख साहित्य मंच कौमी एकता कमेटी प्रेस क्लब मनावर प्रेस क्लब बाकानेर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के संयुक्त आयोजन में मानव अधिकार दिवस पर
शेख अकशान झाबुआ को सम्मानित किया उनके पिता झाबुआ में शासकीय अधिवक्ता शेख आरिफ मोहम्मद। और दादा जी शेख लाल मोहम्मद जिला कोर्ट नाजिर का नाम समाज सेवा के लिए आदर से लिया जाता है उसी पीढ़ी से
शेख अक शान एलएलबी की पढ़ाई कर सब को न्याय दिलाने के लिए खासकर गरीब मजलूम मजदूरों को पढ़ाई कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष बाकानेर विश्वजीत सेन ने कहा हम संकल्प लें मानव अधिकार संरक्षण के लिए कार्य करेंगे। प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सैयद रिजवान अली ने कहा
किसी भी इंसान की जिंदगी
आजादी बराबरी सम्मान का अधिकार है इस अवसर पर
विश्वजीत सेन ,सैयद रिजवान अली ,अशफाक बबलू, मोहम्मद अयाज खान, आशीष सोनी ,कमल सोनी, सैयद अखलाक अली ,अंतिम सेन, उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत सेन ने किया। आभार तसव्वुर हुसैन ने माना।