भगोरिया मे गुम हुई बच्ची को हरणगांव पुलिस में पिता के सुपुर्द किया
सत्तार ख़ान देवास ,,9754744455
देवास,, इन दिनों देशभर में होली एवं भगोरिया पर्व की धूम मची हुई है ऐसे में देवास जिले के हरणगांव पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पटरानी में आयोजित भगोरिया पर्व में हजारों की संख्या में एकत्र भीड़ में कान सिंह बारेला की 2 वर्षीय बालिका नैना गुम हो गई थी जिसको लेकर माता-पिता और परिजन बहुत ही बेचैन और दुखी नजर आ रहे थे बच्ची के गुम होने की खबर जैसे ही हरणगांव पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद हरणगांव पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए अपनी सूझबूझ से बच्ची को तलाश किया गया मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस थाना हरणगांव से संदीप तोमर ने बताया कि 2 वर्षीय बालिका नैना को उसके पिता कान सिंह बारेला के सुपुर्द कर दिया गया है बालिका को पाते ही माता-पिता और परिजन के चेहरे पर मुस्कान लौट आई पुलिस थाना हरणगांव के थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया एवं समस्त पुलिस टीम का बालिका नैना के पिता एवं ग्रामीणों ने सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है