शातीर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश जिला एवम बागली पुलिस ने दो करोड़ से भी अधिक के चोरी के वाहन जप्त किए, तीन आरोपी गिरफ्तार
नगर में खुशी और पुलिस के प्रति विश्वास बड़ा
देवास , मध्य प्रदेश
बागली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है और उसके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 110 दो पहिया वाहन और 4 चार पहिया वाहन जप्त किए गए गए हैं। चोरी के इन वाहनों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए से भी अधिक है।
शातिर वाहन चोर गिरोह गाड़ियों को काटकर इन के कलपुर्जे बाजार में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपी दिनेश बछानिया निवासी नयाखुट जटाशंकर थाना बागली, लक्ष्मण उर्फ लक्की निवासी पेडमी थाना खुड़ैल(इंदौर) और एक नाबालिग निवासी डेहरी बोरी थाना बागली को गिरफ्तार किया है।
चोर जटाशंकर के जंगल में वाहनों को छुपा देते थे और वहीं से पुर्जे खोलकर बाजार में भेजते थे। देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
बागली टीम द्वारा सराहनीय कार्य एसडीओपी बागली श्री संजीव मूले ,थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव , उपनिरीक्षक लोकेश कुशवाहा उपेंद्र नाहर , देवी सिंह निनामा,सर्जन सईदकुरेशी और दीपक कुशवाह आरक्षक महेंद्र सिंह मुकेश रावत भूपेश, रघुवीर ,महेश ,सुनील शर्मा आशीष मकवाना एवं साइबर सेल प्रधान आरक्षक सचिन चौहान शिव प्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।