प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन ने राजेंद्र योगी को देवास जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया
(सत्तार खान सैयद) खातेगांव — प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ,सैयद खालिद कैस की अनुशंसा पर संगठन की राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्रीमती शशि दीप मुंबई द्वारा, शनिवार 21 सितम्बर को भोपाल में आयोजित बैठाक में प्रदेश के जिलों एवं प्रदेश स्तरीय संभागों पर नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया गया। निर्णय अनुसार राजेंद्र योगी देवास को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।, योगी की नियुक्ति पर मित्रो एवं पत्रकार साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष राजेंद्र योगी मनोनीत किए जाने पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संस्था प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष, सैयद खालिद कैस एवं राष्ट्रीय, प्रवक्ता, महासचिव, शशि दीप मुंबई व पदाधिकारीयों का आभार माना ।
**“