देवास। नाभावंशी फूल माली समाज 105 ग्राम का युवक युवती परिचय सम्मेलन देवास जिले के नेमावर में नाभवंशी फूल माली समाज धर्मशाला में संपन्न हुआ परिचय सम्मेलन में 128 युवक वा ४० युवतियों ने भाग लिया कार्यक्रम में खंडवा खरगोन इंदौर धार महू पीतमपुर सतवास खिरकिया सनावद बड़वाह महेश्वर तथा गुजरात के सूरत बड़ौदा अहमदाबाद से समाजजन उपस्थित हुए
नाभावन्शी फूल माली समाज केंद्रीय अध्यक्ष श्री हरिशंकर जी मालाकार केंद्रीय उपाध्यक्ष नागु जी मालाकार पुनासा केंद्रीय समिति कोषा अध्यक्ष मोतीराम जी मालाकार ओंकारेश्वर धर्मशाला अध्यक्ष श्री रामचंद्र मोरी धर्मशाला सचिव नितिन जी मालाकार सनावद युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अनिल जी मालाकार सालाखेड़ी खरगोन पांचों मंडल अध्यक्ष बांगरदा मंडल अध्यक्ष नत्थू जी मालकर मुलाथन मंडल अध्यक्ष शिवराम जी मालाकार खण्डवा मंडल अध्यक्ष जसवंत जी मालाकार इंदौर मंडल अध्यक्ष वा पूर्व केंद्रीय समिति अध्यक्ष अशोक जी मालाकार भुआना मंडल अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र मालाकार नेमावर धर्मशाला अध्यक्ष श्री रामस्वरूप जी मालाकार चार ग्राम बाल्या , बडौदा, सतवास, अटवास के अध्यक्ष दिनेश सोलंकी सतवास गोलू मालाकार सतवास मुकेश मालाकार पार्षद अतवास की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया वहीं मुख्य अतिथि के रूप कन्नौद खातेगांव के विधायक पंडित , आशीष जी शर्मा में ऑल इंडिया माली समाज के अध्यक्ष राजेश जी चौहान कन्नौद संयुक्त माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद जी सतवास नगर परिषद अध्यक्ष सतनाम सिंह बग्गा पत्रकार पवन सोनि राजेंद्र जयनारायण यादव उपस्थित हुए खातेगांव कन्नौद विधायक महोदय पंडित आशीष शर्मा ने समाज के बीच मेरी आपकी कृपा से भजन गाकर समाज का मनमोहित किया और नाभावंशी फूल माली समाज धर्मशाला के उत्थान हेतु मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से ₹500000 दिलाने की स्वीकृति दी वह धर्मशाला में निर्मित गड्ढे की भरपाई 100 डंफर मुरम मलबा डलवाने हेतु नेमावर नगर परिषद अध्यक्ष को निर्देशित किया मुख्य अतिथियों को पुष्पमाला पहनकर सतवास बडौदा अतवास 4 ग्राम के अध्यक्ष व युवा सदस्य दिनेश मालाकार , निलेश मालाकार रामकृष्ण मालाकार रामावतार मालाकार शुभम मालाकार नारायण मालाकार मुकेश माला का आदि में स्वागत किया
Please follow and like us: