ग्वालियर। शहर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घिनौनी वारदात का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग को दो माह का गर्भ ठहर गया। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रायरू फार्म का है।पीड़िता निरावली गांव की रहने वाली बताई जा रही है। पीड़िता अपने माता – पिता के साथ थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि रायरू फार्म पर रहने वाले सत्येंद्र गुर्जर नाम के युवक ने जुलाई में पहली बार उसे बहाला फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाए थे। पीड़िता के माता पिता पेशे से मजदूर हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के परिवार के आरोपी से घनिष्ठ संबंध रहे हैं। पीड़िता के माता पिता जब मजदूरी करने जाते थे तो सत्येंद्र के घर उसे छोड़ जाते थे। इसी के चलते आरोपी सत्येंद्र ने पीड़िता से कई बार संबंध बनाए।
Please follow and like us: