नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में सभी का सहयोग जरूरी है—शैलेष पाटीदार जिला समन्वयक
सैयद सत्तार खान
बागली देवास
” नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित चेतना केन्द्र में नियमित रूप से अक्षर साथी के माध्यम से असाक्षरो को साक्षर करने के लिए किये जा रहे प्रयास को सार्थक करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है “
उक्त विचार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के जिला सह समन्वयक शैलेष पाटीदार के द्वारा हाटपिप्ल्या व बागली तहसीलो के नोडल अधिकारियों,संकुल सह समन्वयक तथा जन शिक्षक साथियों की संयुक्त बैठक में व्यक्त किये। श्री पाटीदार ने संपूर्ण कार्यक्रम को जिरो बजट में स्वप्रेरित होकर व दूसरों को भी करके सतत् संचालन हेतु सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। टोकखुर्द ब्लाक के समन्वयक सुनिल पटेल ने प्रोढ शिक्षा एप की बारीकियों पर विस्तृत चर्चा की तथा सभी की समस्याओं का समाधान किया। देवास ब्लाक समन्वयक गिरधर द्विवेदी ने कक्षा संचालन और टी एल एम की जानकारी प्रदान की। बागली बी आर सी हीरालाल बर्मन व ब्लाक समन्वयक सुभाष मालवीय ने सभी नोडल अधिकारी गणों से नियमित चेतनाकेन्द्र संचालन व शत प्रतिशत पंजीयन कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। संकुल सह समन्वयक वारिस अली ने संचालन किया तथा संकुल सह समन्वयक शीला राठोर ने आभार माना। इस अवसर पर ब्लाक के सभी संकुल सह समन्वयक सकाराम डाबर,दिलीप कारपेन्टर,जवाहर पाटीदार,गोविन्द सवनेर आदि उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम देश की नयी शिक्षा नीति में शामिल हैं तथा मध्यप्रदेश में सन 22-27 तक शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य अर्जन करना है। सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बतौर नोडल अधिकारी के रूप में अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं।
Please follow and like us: