धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी को हरणगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवास जिले मे हरणगांव के पास ग्राम मनोरा एवं ग्राम झिरन्या के बीच देव स्थल पर एक वर्ग विशेष द्वारा चादर चढ़ा कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है हरणगांव थाना प्रभारी शुभम सिंह परिहार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मनोरा के रहने वाले रामेश्वर मीणा ने पुलिस थाना हरणगांव पर रिपोर्ट दर्ज कराएगी ग्राम मनोरा व झिरनिया के बीच टेकरी के पास एक पवित्र भैरू बाबा का स्थान है उसे स्थान को हमारे पूर्वज एवं ग्राम के लोग निरंतर पूजते आ रहे हैं किंतु कुछ वर्ग विशेष के लोगों द्वारा यहां पर हरी चादर चढ़ा दी गई है शुक्रवार को पुनः इसी स्थान पर मंगल शाह व रज्जब अली निवासी खातेगांव द्वारा सुबह करीब 10:00 बजे उसी स्थान पर हरी चादर चढ़ाई गई जिससे उसे देवस्थान पर आस्था रखने वालों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है फरियादी रामेश्वर मीणा की रिपोर्ट पर थाना हरणगांव पर धारा 298 एवं 299 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायालय खातेगांव के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शुभम सिंह परिहार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक आशीष राठौर जितेंद्र वर्मा व सैनिक संदीप तोमर का विशेष सहयोग रहा