दुर्घटना को निमंत्रण देते यह वाहन

फिरोज़ खान आरके सिंघाना मनावर

मनावर के पास ग्राम टोकी फाटे इंदौर रोड पर रोड पर ही यह वाहन कैप्सूल टैंकर और ट्राले टोकी फाटे इंदौर रोड के आसपास ऐसे खड़े रहते हैं चौबीसों घंटे जिससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है और ट्राफिक जाम जैसी कई बार स्तिथि बनती है कितने एक्सीडेंट हो चुके हैं और कितने ही जाने जा चुकी है परंतु यह वाहन रोड पर लगना बंद नहीं हुए जब हमारे द्वारा इन वाहनों को देखा गया तो यह अल्ट्राटेक कंपनी से अनुबंध जगदीश कंस्ट्रक्शन कै ट्राले दिखाई दिए जब उनके ऑफिस पर जाकर उनके सीनियर अधिकारी को कॉल लगाकर पूछा गया तो उनका कहना है कि हमारे वाहन रोड पर नहीं खड़े रहते हैं और पास ही मैं एक वर्कशॉप है वहां पर यह ट्रालो का काम होता है हमारे द्वारा उस पर वर्कशॉप वाले से कुछ नहीं पूछा गया हमें तो यह केवल प्रशासन को बताना है के यह ट्राले टोकी फाटे इंदौर रोड पर हमेशा ऐसे ही खड़े रहते हैं जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है और अभी भी शायद प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है अब देखना उचित होगा कि इस खबर के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन कितना सजग रहता है और इन पर क्या कार्रवाई करता है ताकि कोई दुर्घटना होने से बची रहे ।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!