ग्राम पंचायत आमली में महिला ग्राम सभा का हुआ आयोजन
सत्तार ख़ान देवास,,9754744455
देवास जिले के खातेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत शासन के एजेंडे के अनुसार ग्राम पंचायत आमली में सरपंच हाजी अब्बास खान की अध्यक्षता में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र तिवारी द्वारा एजेंडा बिंदुवार सुनाया गया वरिष्ठ पंच एवं समाजसेवी डॉ अकबर खान ने लाडली बहना योजना के तहत ₹1000 प्रति माह महिलाओं को मिलने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी वही रोजगार सहायक बलराम मीणा ने पंचायत साफ सफाई वह मकान टैक्स समय पर भरने की जानकारी दी पंच गाना राजपाल धुर्वे आशिक खान अंजलि गौरी शंकर कम्मू का साहिबा खान महमूद खान खालिद खान अयूब टेलर एवं जाहिद टेलर सहित भारी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Please follow and like us: