Sattar Khan, 9754744455
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा एवं एसडीओपी ज्योति उमठ ने बच्चों को बताए ट्रैफिक नियम एवं सोशल साइट व मोबाइल के दुष्परिणाम
सड़क सुरक्षा अभियान:विधायक और एसडीओपी ने बच्चों से कहा- ट्रैफिक नियमों का पालन करें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजन किया गया। इसमें विधायक आशीष शर्मा ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हमेशा सहयोग की भावना रखने व पढ़-लिखकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। साइबर क्राइम से सचेत रहने के टिप्स दिए।
एसडीओपी ज्योति उमठ ने बच्चों को सोशल साइट व मोबाइल के दुष्परिणाम बताए। बच्चों को एकाग्र होकर अपने लक्ष्य के प्रति तन्मयता के साथ पढ़ाई करने के गुर सिखाए। उमठ ने कहा किसी भी प्रकार की समस्या या भय हो तो पुलिस आपकी सहायता के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। आप कभी भी 100 नंबर पर डायल कर पुलिस बुला सकते हैं। क्राइम से संबंधित कोई सूचना पुलिस को देने पर आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस प्रकार आप देशहित में अपनी सहभागिता दे सकते हैं। वहीं इस दौरान बच्चों ने फेसिंग की मांग रखी, तो विधायक आशीष शर्मा ने फौरन विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा कर दी।
विद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने विधायक को अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक कहार, प्राचार्य रमेशचंद्र चौहान, हरणगांव पुलिस थाना स्टॉफ, शिक्षक दिलीप सिंह परमार, संतोष धनवारे, उपेंद्र सेंधव, गजेंद्र गुर्जर, गुरुबख्श बकोरे सहित ग्रामीण जन व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।