सत्तार खान सैयद ,देवास ,9754744455
इमारती सागवान अवैध परिवहन के राज्य स्तरीय आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया
वन परीक्षेत्र खातेगांव अंतर्गत दिनांक 22.08. 2022 को, वीट चंद्रपुरा से सागवानी इमारती लकड़ी अवैध परिवहन करते महिंद्रा पिकअप आते हुए पुलिस को देख कर भाग गए थे पुलिस द्वारा सागवान इमारती नग 20 महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक RJ 17GA5754 पुलिस थाना हरण गांव द्वारा जप्त किया गया था ,
उपरोक्त लकड़िया वन परिक्षेत्र खातेगांव के जंगल से काटकर परिवहन की जा रही थी वन अपराध प्रकरण क्रमांक 486/17 दिनांक 22.8.22 की जांच परिक्षेत्र सहायक चंद्रपुरा महेश चंद्र वर्मा द्वारा की गई अवैध रूप से परिवहन की गई लकड़िया चंदपुरा के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 237 से काटकर आरोपी कमलेश गोंड निवासी रतनपुर के साथ रहकर वाहन में परिवहन की जा रही थी ,
आज दिनांक 22 दिसंबर 2022 को खातेगांव बस स्टैंड से आरोपी दिलीप पिता हरचंद माली निवासी कोलखेड़ी (मालियन) थाना मनोहर , जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया, आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, माननीय न्यायाधीश महोदय खातेगांव के समक्ष प्रस्तुत किया गया/ प्रकरण में विवेचना जारी है
प्रकरण की जांच में विशेष सहयोग वन परीक्षेत्र अधिकारी खातेगांव वंदना ठाकुर, डिप्टीरेंजर महेश चंद्र वर्मा , वनरक्षक नरेंद्र कर्मा, संतोष योगी आदि का विशेष सहयोग रहा