कन्नौद के कब्रिस्तान की मेवात तक चर्चा!
सत्तार खान देवास,,9754744455
कन्नौद:कहते हैं जो बना है वह फना है लेकिन इंसान आज भागदौड़ की दुनिया में इतना व्यस्त हो गया है की असल मुकाम को ही भूल चुका है।जबकि आखिरत के सफर की शुरुआत कब्रिस्तान से ही होगी!कन्नौद में बना सब एहले इस्लाम (कौम) का कब्रिस्तान क्षेत्र के लिए एक मिसाल है,और यहां कन्नौद की सब एहले इस्लाम (कौम)के सहयोग और कब्रिस्तान कमेटी की दिन रात की मेहनत का नतीजा है।कि हम अगर रात में भी किसी मैयत में जाएं तो बगैर टॉर्च जलाए नंगे पैर कब्रिस्तान के किसी भी कौने में जा सकते हैं!यहां पर फूलों का गार्डन,कई तरह के फलदार पेड़ों का बगीचा और यहां की साफ सफाई और मैनेजमेंट को देखकर मेवात से कुछ दिन पहले आए मास्टर साहुन मोहम्मद काटपुरी और उनके साथियों ने भी कब्रिस्तान की जमकर तारीफ की और लोगों से अपील की कन्नौद कब्रिस्तान से प्रेरणा लेकर अन्य लोगों को भी मेहनत करना चाहिए!मास्टर साहुन मोहम्मद काटपुरी को राजस्थान सरकार द्वारा 26 जनवरी 2023 को उर्दू भाषा के विकास के लिए सम्मानित किया गया!कन्नौद कब्रिस्तान कमेटी के अच्छे काम के लिए कमेटी के मेंबर संचालक रहीस भाई नदीवाले,सदर शकील भाई कुरैशी,खजांची नसीब टेलर,सदस्य अकरम खांन सेसनिया बाड़ीवाले,सदस्य गफूर भाई (मामा),खिदमत गुजार मेहबूब नाना,सदस्य भुरू भाई शाह को मेव सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज संस्था के द्वारा जल्द सम्मानित किया जाएगा!