ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी प्रतिनिधिमंडल मिला
फिरोज़ खान आरके सिंघाना
मनावर निप्र मुम्बई (महा.) के पूर्व विधायक, महाराष्ट्र सरकार में खादी ग्राम उद्योग के चेयरमैन (मंत्री दर्जा) रहै, वर्तमान में हज़रत साबू सिद्दीक मुसाफ़िर खाना क्रॉफर्ड मार्केट मुम्बई के चेयरमैन जनाब बशीर मूसा पटेल साहब से आज ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, उनके ऑफिस में देर तक चली मीटिंग के दौरान हज, एजुकेशन व दीगर बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई, उन्हें ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की गतिविधियों से रूबरू कराया गया,
इस मौके पर ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी प्रमुख मुकित खान के साथ बुरहानपुर से सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब मोहम्मद मोईन मतीन, वरिष्ठ शायर जनाब नईम राशिद कॉर्पोरेटर, जनाब डॉ. जलील उर रहमान अंसारी, बुरहानपुर मौजूद थे. उक्त जानकारी ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी सैयद रिजवान अली ने दी।