जिला योजना अधिकारी को मंच से ही किया निलंबित

विदिशा // मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उन्होंने तय किया है कि अब सरकार भोपाल से नही गांव की चौपाल से चलेगी और विकास योजनाओं के साथ ही जनमानस को योजनाओं का भरपूर लाभ दिया जाएगा। उन्होंने विकास के काम में अडंगेबाजी को गंभीरता से लेते हुए विदिशा जिला योजना अधिकारी महेंद्र सिंह नवैया को मंच से ही निलंबित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को विदिशा जिले के नटेरन में बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वृहद समरसता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर 341 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत के 7 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डा प्रभुराम चौधरी, सांसद श्री रमाकांत भार्गव, विधायक श्री रामपाल सिंह,श्री उमाकांत शर्मा, श्री हरिसिंह सप्रे, श्रीमति राजश्री सिंह और श्रीमति लीना जैन सहित अनेक निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से विदिशा जिले के 2 लाख 57 हजार लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हुआ है और यही उनके ग्राम की चौपाल से लोगो के कल्याण की अवधारणा है। उन्होंने हर नागरिक तक लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से जुट जाने का आव्हान किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियो के लिए 12 करोड़ के आई टी आई भवन,36 करोड़ के सी एम राइज स्कूल और 164 गांवों के घरों में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए 261करोड़ की योजना का भूमिपूजन सरकार की विकास की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बताया कि अब विदिशा भी फोर लेन सड़क वाला हो जायेगा और विदिशा से महलुआ चौराहे तक 69 किलो मीटर सड़क 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं गरीब, किसान और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए है।मुख्यमंत्री ने बच्चो से मन लगाकर पढ़ने जा आव्हान करते हुए कहा कि मेधावी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए फीस सरकार भरेगी और सी एम राइज स्कूलों में गरीब का बच्चा भी बेहतर अध्ययन कर सकेगा।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां मेडिकल इनिनियर की पढाई हिंदी में शुरू की गई है जिससे गांव के बच्चे भी अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने चौपाल से सरकार का आशय स्पष्ट करते हुए कहा कि गांव के विकास की योजनाओं की निगरानी गांव वाले करे जिससे कोई गड़बड़ी नहीं हो। मुख्यमंत्री ने सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नही करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार अच्छा काम करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान करेगी लेकिन गड़बड़ करने वालो को नोकरी से निकाल बाहर करेगी।उन्होंने जल संसाधन विभाग की पूर्व कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध जांच करने और नव पदस्थ यंत्री को नहरों से अंतिम खेत तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने नटेरन में चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस में मंजूर सभी 99 हजार आवासों का कार्य पूर्ण कराया जाए और यह सुनिश्चित करे कि कोई भी गरीबों से एक भी पैसा नहीं ले।मुख्यमंत्री ने गरीबों का राशन खाने वाले लोगो को जेल भेजने के लिए करवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि गरीब को रोटी कपड़ा मकान प़ढाई दवाई और रोजगार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में बेहतर काम के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की और बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह की दीदियों को रोजगार उपलब्ध करवाकर प्रति माह दस हजार की आमदनी के लिए सतत अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व संबंधी शिकायत उन तक पहुंची है,यह ठीक नही है, सभी शिकायतों का निराकरण करे और अगले बार शिकायत मिलने पर राजस्व अमले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नटेरन के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए क्रियान्वित किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 226 नवीन स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किए गए है ताकि स्थानीय रहवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन का लाभ मिल सकें। कार्यक्रम को स्थानीय विधायक श्रीमती राजश्री सिंह ने भी सम्बोधित किया।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp
error: Content is protected !!